Friday, March 29, 2024

बारिश का कहर: मुंबई-गोवा हाइवे से फिसल नदी में गिरी कार, चार लोग लापता

Must Read

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में पहुंचे मानसून से हो रही भारी बारिश कई इलाकों मे लोगों की परेशानी का सबब बन चुकी है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सड़क और रेल यातायात पर बेहद बुरा असर पड़ा है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र में जिस ओर भी नजर जा रही है वहीं पानी भरा दिखाई पड़ रहा है.

बारिश के कहर में रत्नागिरी में मुंबई-गोवा हाईवे पर जा रही एक कार असावी नदी में जा गिरी.

जानकारी के अनुसार कार में 4 लोग सवार थे जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर कार के नदी में गिरने से पहले बाहर बच कर निकल गया था.

यह घटना रत्नागिरी के धामनी गांव के पास सुबह 11:30 बजे के करीब घटी. स्थानीय लोगों ने पुलिस और बचाव दल को जानकारी मुहैया करने के बाद खुद भी कार में सवार लोगों का पता लगाने की कोशिश में लगे हुए थे.

पुलिस, एनडीआरएफ और तटरक्षक दल की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

गौरतलब है कि बारिश की वजह से अलग-अलग घटनाओं में अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हैं.

मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाले स्थानीय उपनगरीय ट्रेनें पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) और केंद्रीय रेलवे (सीआर) रेलवे ट्रैक पर पानी के भराव के चलते 15 से लेकर 30 मिनट तक देरी से चल रही हैं.

Latest News

Now weapons will not be raised… 3 Naxalites including rewarded Naxalite surrendered, 685 Maoists have returned home

Dantewada. Influenced by the Lon Varatu (Come Back Home) campaign, 3 Maoists including 1 rewarder have laid down...