राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने संत कबीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि संत कबीर की लेखनी में, समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने तथा आपसी सद्भावना एवं समन्वय को बढ़ाने की असीम ताकत है। आज भी उनके संदेश, समाज की कुरीतियों को दूर कर मानवता को राह दिखाने में प्रभावशाली है। कबीर के संदेशों ने तत्कालीन समाज को एक नई दिशा प्रदान की थी। उन्होंने समाज में फैली हुई सामाजिक विषमताओं पर कड़ा प्रहार किया और इसे समाप्त करने की दिशा में विशेष प्रयास किया। अपनी रचनाओं के माध्यम से उन्होंने साहित्य की अमूल्य सेवा की।
Leave a Reply